ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने लोगों को किया आगाह Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर ध्वजारोहण: शिखर पर 11 कुंतल फूलों की भव्य सजावट, लेजर लाइट में होगा राम-सीता का जयमाल Home Ministry : सम्राट चौधरी के पास बिहार पुलिस का टोटल कंट्रोल, IAS का ट्रांसफर नीतीश ही करेंगे Supreme Court: विधवा महिला की मौत के बाद उसकी संपत्ति किसकी? जानें सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला Patna Marine Drive : पटना में डबल डेकर पर्यटन बस का टाइमिंग बदला; जानिए क्या है नया टाइम-टेबल और नियम Bihar Crime News: चुनाव ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, इलाके में सनसनी Bihar News: बिहार में इन जगहों की हवा सबसे खराब, लोगों को साँस लेने में भी हो रही तकलीफ Bihar Expressways: बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण को मिलेगी रफ्तार, नई सरकार ने पांच मेगा प्रोजेक्ट को दी हंरी झंडी Bihar News: रेलवे ने रद्द की बिहार की कई बड़ी ट्रेनें, इस वजह से लिया गया फैसला PATNA NEWS: PMCH में इलाज के बहाने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर गार्ड ने की बदसलूकी; पुलिस जांच में जुटी

Bihar News: बिहार में इन जगहों की हवा सबसे खराब, लोगों को साँस लेने में भी हो रही तकलीफ

Bihar News: बिहार में ठंड बढ़ने से प्रदूषण भी चरम पर, हाजीपुर-पटना जैसी जगहों में हवा बेहद खराब। भागलपुर जैसे जिलों में लोगों को राहत, इस जानलेवा चुनौती से निपटने के लिए उठाना होगा ठोस कदम..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 08:14:53 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में सर्दी की दस्तक के साथ हवा का रूप रंग भी पुरी तरह से बदल गया है। ठंडी और कम गति वाली हवाओं ने प्रदूषण के कणों को फंसाकर लोगों की सांसों पर भारी संकट पैदा कर दिया है। शनिवार 23 नवंबर को हाजीपुर फिर से बिहार का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 से ऊपर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। पटना में AQI 166 दर्ज हुआ है जो 'अस्वास्थ्यकर' स्तर पर है। विशेषज्ञों के मुताबिक औद्योगिक धुंए, वाहनों का प्रदूषण और धूल के कण इसकी मुख्य वजह हैं। सांस, अस्थमा और हृदय रोगियों को अब बाहर निकलने से बचना चाहिए।


राज्य के 18 जिलों में हवा प्रदूषित रही है। पटना के विभिन्न इलाकों में AQI की बात करें तो दानापुर 136, पटना सिटी 100, तारामंडल 132, गांधी मैदान 160 और राजवंशी नगर 123। समनपुरा क्षेत्र में शाम को यह 281 तक पहुंच गया था जो बेहद चिंता की बात है। अन्य शहरों की बात करें तो सासाराम 165, बिहारशरीफ 148, राजगीर 137, आरा 137, गया 134, मुजफ्फरपुर 125, किशनगंज 125, औरंगाबाद 110 और मुंगेर 110 AQI के साथ मध्यम प्रदूषित श्रेणी में रहे। वहीं, कटिहार (96), छपरा (67), बेतिया (90), भागलपुर (94), मोतिहारी (84) और सहरसा (83) के लोगों को इस समस्या से आराम है।


ठंड के कारण हवा की गति कम होने से प्रदूषक कण हवा में लटके रहते हैं। मानसून के बाद धूल कण बढ़ जाते हैं और सर्दियों में कोहरा इसमें और बढ़ोतरी कर देता है। वहीं, पटना में PM2.5 का स्तर 72 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गया है जो WHO के मानक (15) से 4.8 गुना ज्यादा है। नगर निगम ने मुख्य सड़कों पर जल छिड़काव बढ़ा दिया है, लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि वाहनों की संख्या कम करना और फैक्ट्रियों पर कंट्रोल जरूरी है। सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए जरुरी कदम उठाए हैं मगर उनसे बात नहीं बन रही।


लोगों से अपील है कि मास्क पहनें, घर पर एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करें और धुंए से दूर रहें। बच्चों-बुजुर्गों को बाहर न घुमाएं। अगर हालात नहीं सुधरे तो स्कूल बंद करने का फैसला भी हो सकता है। बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। यह मौसम प्रदूषण का पीक टाइम है, इसलिए सबको जागरूक रहना ही होगा।