1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jan 2026 07:40:51 PM IST
Blood Donation Camp - फ़ोटो social media
PATNA: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH), बिहटा, पटना द्वारा BIT, मेसरा, पटना कैंपस में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्थान के लगभग 130 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया, जिनमें से लगभग 110 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH), बिहटा, पटना के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराने के उदेश्य से किया गया.इस अवसर पर NSMCH के ब्लड बैंक इंचार्ज प्रो. डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में BIT, पटना के निदेशक Dr. Dheeresh kumar mallick ने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH), बिहटा, पटना के प्रबंध निदेशक श्री कृष्ण मुरारी जी ने इस तरीके के आयोजन के लिए प्रतिबधता व्यकत करते हुए कहा की हम् समाज के भलाई के लिए हर संभव कोशिश करते रहेंगे।
डॉ. सिन्हा एवं डॉ. राहुल कुमार ने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को रक्तदान के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नियमित रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने युवाओं से आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
इस शिविर के सफल आयोजन में फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर सहायक प्रोफेसर अभिनव सांडिल्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं, छात्र को-ऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम कुमार ने छात्रों को प्रेरित करने और कार्यक्रम के सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाई। अंत में आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य एवं सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
