1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jan 2026 03:31:07 PM IST
- फ़ोटो
Traffic Solution : बिहार के भागलपुर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए प्रशासन ने फुट ओवर ब्रिज, पब्लिक अंडरपास, व्हीकल अंडरपास और जेब्रा क्रॉसिंग बनाने की कवायद शुरू कर दी है। यह कदम खासतौर पर शहर में जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए उठाया गया है।
भागलपुर के जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने इस पर काम शुरू कर दिया है। साथ ही, बिहार के परिवहन सचिव सह सदस्य सचिव राज कुमार ने जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ताकि शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए ठोस योजना बनाई जा सके।
जाम वाले इलाकों की पहचान
शहर में ट्रैफिक जाम के मुख्य इलाकों की पहचान के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम उन क्षेत्रों का सर्वे करेगी जहां सबसे अधिक जाम बनता है और साथ ही पब्लिक अंडरपास, व्हीकल अंडरपास और जेब्रा क्रॉसिंग के लिए संभावित स्थानों की पहचान करेगी। यह योजना मुख्यमंत्री के सात निश्चय भाग-तीन का हिस्सा है। टीम द्वारा सभी जगहों का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट परिवहन सचिव को भेजी जाएगी। इसके आधार पर शहर में ट्रैफिक सुधार और जाम मुक्त सड़क प्रणाली तैयार की जाएगी।
शहर में सबसे ज्यादा जाम वाले क्षेत्र
भागलपुर में सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या है। विशेष रूप से तिलकामांझी चौक पर सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक जाम रहता है। इसके अलावा कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक से खलीफा बाग चौक, खरमनचक, जीरो माइल और स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक जाम अधिक देखने को मिलता है। इन इलाकों में ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को रोजाना भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने कहा कि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम पूरी तरह से ट्रैफिक प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर रही है और संभावित स्थानों की रिपोर्ट तैयार कर रही है।
शहरवासियों को मिलेगी राहत
फुट ओवर ब्रिज, पब्लिक अंडरपास और व्हीकल अंडरपास बनने के बाद शहर में ट्रैफिक की गति में सुधार होगा। इससे यात्रा का समय कम होगा और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी। इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग से पैदल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और ट्रैफिक नियंत्रण आसान होगा।
भागलपुर स्मार्ट सिटी की यह महत्वाकांक्षी परियोजना शहरवासियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी। धीरे-धीरे पूरे शहर में इस योजना को लागू किया जाएगा ताकि सभी जाम प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंच सके।इस तरह, भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना ट्रैफिक सुधार और सुरक्षित शहर के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी।