1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 10 Jan 2026 06:54:24 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
SITAMARHI: सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत धूनीयाटोल गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां रॉआही निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र अविनाश सिंह की हत्या कल करदी गई थी जिसके बाद पूरा गांव पहले से ही सदमे में था, इसी बीच पोते की हत्या की शोक में एक और जान चली गयी। पोते अविनाश की निर्मम हत्या की खबर सुनते ही बेसुध हुई उसकी दादी सुमित्रा देवी ने भी प्राण त्याग दिए।
परिजनों के अनुसार, जैसे ही सुमित्रा देवी को पोते की हत्या की सूचना मिली, वह गहरे सदमे में चली गई थीं। तब से उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः पोते के शोक में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दोहरी त्रासदी ने पूरे गांव को मर्माहत कर दिया है। हर तरफ मातम पसरा हुआ है, घर-आंगन से लेकर गलियों तक सिर्फ आहें और सिसकियां सुनाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की सुबह अविनाश सिंह का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया था। घटनास्थल से एक देशी कट्टा और बाइक भी मिली थी, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई। अविनाश को लेकर इलाके में प्रेम विवाह की चर्चा जोरों पर थी। बताया जा रहा है कि उसने एक युवती की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली थी, जिसके बाद से मामला चर्चा में था। इसी बीच उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक के पिता वीरेंद्र सिंह ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अब अविनाश की हत्या के सदमे में उसकी दादी की मौत ने इस घटना को और भी भयावह बना दिया है। हालांकि इस दुखद परिवार में अविनाश के दादा राम प्रसाद महतो अभी जीवित हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने बेटे और पोते की इस हालत को देखकर गहरा सदमा झेला है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। लोग का कहना है कि प्रेम विवाह की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।