गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल

गोपालगंज के मोहनपुर गांव में 20 साल के अनिल कुशवाहा का शव खेत में संदिग्ध हालात मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस घटना से गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jan 2026 04:20:23 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

GOPALGANJ: गोपालगंज से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के बाहर एक खेत में 20 वर्षीय युवक अनिल कुशवाहा का शव संदिग्ध हालात में पाया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया।


ग्रामीणों ने सुबह खेत की ओर जाने के दौरान शव देखा और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद कटेया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया। लेकिन जैसे ही यह खबर फैली, आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पुलिस से छीनने की कोशिश की और मारपीट करने लगी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने आरोपी को पास के एक घर में सुरक्षित रखा, लेकिन भीड़ ने उस घर को चारों ओर से घेर लिया। तनाव बढ़ने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।


मृतक के परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी ने ही अनिल कुशवाहा को फोन कर घर से बाहर बुलाया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। 


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा। फिलहाल, गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। मोहनपुर गांव में हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। 

REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/GOPALGANJ