1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 23 Jan 2026 06:55:26 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार की सड़कों के रख-रखाव को लेकर बनी मेंटेनेंस पॉलिसी के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक राशि की मंजूरी का मामला अब लोक वित्त तक पहुंच गया है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के रख-रखाव के लिए भी बड़े स्तर पर कवायद शुरू होने वाली है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मानसून के समय एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि एनएच का एक किलोमीटर भी बिना रख-रखाव के नहीं रहना चाहिए। अब मंत्रालय द्वारा तैयार रिपोर्ट को देखा जा रहा है, ताकि यह तय किया जा सके कि बिहार में कुल 162 किमी और 118 किमी के दो श्रेणीबद्ध एनएच पर रख-रखाव का काम कैसे होगा।
एनएच की सड़कों का रख-रखाव वर्ष 2025-26 के एक्शन प्लान का हिस्सा है। मंत्रालय ने राज्य में स्थित सभी एनएच की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी, और इसी आधार पर रख-रखाव कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत कम से कम 50 किमी का कॉरिडोर बनाकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।
इसके अलावा, उच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट्स की मंजूरी में तेजी लाई जाएगी। डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (DLP) खत्म होने वाली सड़कों के रख-रखाव की योजना पर तुरंत काम आरंभ किया जाएगा। इस कदम से बिहार में एनएच की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद है।