Bihar News: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, "हर हर महादेव" से गूंजा शहर Bihar Flood Alert: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाकों में फैला पानी; DM ने जारी किए सख्त निर्देश Bihar News: चर्चा में इस DCLR के कारनामें, लंबे समय तक दबाए रहे हजारों मामले; निलंबन के दिन लगा दी आदेशों की झड़ी Bihar News: गर्लफ्रेंड से मिलने गए मास्टर साहब, ग्रामीणों ने करवा दी शादी; बचे दहेज़ के लाखों रुपए Bihar News: हत्या मामले में फरार लल्लू मुखिया पर कुर्की-जब्ती की तैयारी, सरेंडर के अलावा अब कोई विकल्प नहीं Bihar Crime News: प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा भारी, लड़की के भाई ने पिता को मारी गोली; आरोपी फरार Bihar Voter List: बिहार में लाखों लापता वोटर्स और हजारों अवैध प्रवासी, चुनाव आयोग के खुलासे के बाद मचा हड़कंप Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों के लिए चेतावनी जारी BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Jan 2025 04:46:27 PM IST
मंत्री के भाई की करतूत - फ़ोटो GOOGLE
BETIA: बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने फिर से बीच बाजार सुशासन को रौंद दिया. मंत्री के भाई ने बीच शहर से दिन दहाड़े पिस्तौल की नोंक पर एक व्यापारी का अपहरण कर लिया. उसे होटल में ले जाकर कैद कर लिया. वहां जमीन खरीद बिक्री के कागजातों पर अंगूठा लगवाने के बाद इस धमकी के साथ छोड़ दिया कि पुलिस के पास गये तो अंजाम खौफनाक होगा. बता दें कि रवि कुमार उर्फ पिन्नू को बेतिया का आतंक माना जाता है. उसके कई कारनामे पहले भी सामने आ चुके हैं.
बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी के भाई के आतंक का ये खेल सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा है कि हाथ में पिस्टल लिये रवि कुमार पिन्नू व्यापारी शिवपूजन महतो को घसीटते हुए काली कार में ले जा रहा है. ये वाकया बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी निवासी व्यापारी शिवपूजन महतो के साथ हुआ है.
शिवपूजन महतो ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि वह भोला प्रसाद के राइस मिल में काम कर रहे थे. इसी दौरान रवि कुमार उर्फ पिन्नू अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंचा. पिन्नू ने पिस्टल की नोंक पर गाली गलौज और मारपीट करते हुए शिवपूजन महतो का अपहरण कर लिया. शिवपूजन महतो को बेतिया शहर के पुष्पांजलि होटल में ले जाया गया. वहां कुछ कागजातों पर अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज
बेतिया के एसडीपीओ विवेक दीप ने मीडिया को बताया कि शिवपूजन महतो के आवेदन के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबनी की. वहां से सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रवि कुमार उर्फ पिन्नू हाथ में पिस्तौल लिये हुए व्यापारी शिवपूजन महतो को अगवा कर ले जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है.
बेतिया एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने शनिवार की रात को ही केस दर्ज करने के बाद रवि कुमार उर्फ पिन्नू के दो ठिकानों पर छापेमारी की है. उसके घर के अलावा होटल पुष्पांजलि में भी छापा मारा गया, जहां व्यापारी को अगवा कर ले जाया गया था. पुष्पांजलि होटल का मालिक रवि कुमार उर्फ पिन्नू ही है. पुलिस का कहना है कि पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
आतंक का पर्याय है मंत्री का भाई
बिहार की मंत्री रेणु देवी का भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को बेतिया का आंतक माना जाता है. जब-जब रेणु देवी को बिहार सरकार में कोई अहम पद मिला है, तब-तब पिन्नू का कोई न कोई आतंक सामने आया है. 2022 में जब रेणु देवी बिहार सरकार में डिप्टी सीएम थीं तो पिन्नू पर एक डॉक्टर की जमीन पर कब्जा के लिए घर में घुसकर आतंक मचाने, तोड़ फोड़ करने, जान मारने की धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. लौरिया के डा. विनोद कुमार गुप्ता ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू सहित दो लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
चिकित्सक ने आरोप लगाया था कि रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने 10 फरवरी 2022 की दोपहर अज्ञात अपराधियों के साथ उर्वशी सिनेमा रोड स्थित उनके घर पर हमला कर दिया. वहां लगे सीसी कैमरे को भी तोड़ डाला. काम कर रहे मजदूरों को गाली गलौज और धमकी देकर भगा दिया. पिन्नू ने डॉक्टर को कहा कि इस जमीन में से एक कट्ठा जमीन मेरे नाम कर दो या 25 लाख रुपये दे दो. हालांकि पिन्नू के कारनामे सामने आने के बाद रेणु देवी बार-बार ये सफाई देती रही हैं कि अपने भाई से उनका कोई संबंध नहीं है. लेकिन बेतिया के लोगों के मुताबिक अपनी मंत्री बहन के संरक्षण में ही पिन्नू लगातार आतंक फैलाता रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट, फर्स्ट बिहार-झारखंड,पटना