ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश ठंड का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने डॉक्टर साहब के घर को बनाया निशाना, बिहटा में बंद घर से 15 लाख की चोरी सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी प्रसव के दौरान महिला की मौत, इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, रेफर के बाद भी नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान हो गया मिसफायर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से भागे दोनों साथी सड़क हादसे में महिला दारोगा और चौकीदार बुरी तरह घायल, स्कूटी से जमुई कोर्ट जाने के दौरान हादसा माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, चौथे सप्ताह के फिजिकल टेस्ट में 17 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार पटना में आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, लालू ने 18 जनवरी को सबको होटल मोर्या में बुलाया

Liquor Ban : 'महिला शराबी ने काटा बबाल ....', नशे में अस्पताल में किया हंगामा, लगाए जय श्री राम के नारे ...

Liquor Ban : आम तौर पर पुरुषों के खिलाफ शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत मिलती हे, लेकिन ताजा मामला महिला के नशे में होने और हंगामा करने का सामने आया है.

Drunk woman
SOCIAL MEDIA महिला शराबी

02-Jan-2025 02:28 PM

Reported By:

Liquor Ban:  बिहार में शराबबंदी कानून लागू हैं। राज्य के अंदर शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। लेकिन,इसके बाबजूद इस कानून की हकीकत क्या है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। ऐसे में अब एक नया मामला बेतिया से निकलकर सामने आया है। जहां महिला के नशे में होने और हंगामा करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल बेतिया में एक शराबी महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वीडियो में महिला अस्पताल कर्मियों को हड़का रही है। शराब के नशे में गर्दन तोड़ने की धमकी भी दे रही है। बताया जाता है कि इस शराबी महिला ने पश्चिम चंपारण के बेतिया में यह हंगामा किया है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 


बताया जा रहा है कि,इस महिला की हड़कत से कई घंटों तक अस्पमाल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि यह महिला अस्पताल में मौजूद है और वहां काफी हंगामा बरपा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम अनीता देवी है। आरोपी महिला कालिबाग थाना इलाके की रहनेवाली बताई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि शराब के नशे में इस महिला ने एक पोखरे में छलांग लगा दी थी।उसके बाद स्थानीय लोगों ने इस महिला को पोखरे से निकाला और फिर उसे अस्पताल लेकर आए क्योंकि उसका पैर जख्मी हो गया था। 


इधर, यह महिला  कभी जय श्री राम तो कभी जय भोलेनाथ के नारेलगा रही थी। इतना ही नहीं अस्पताल के कर्मियों को धमका रही थी। काफी देर तक इस महिला को काबू करने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन महिला लगातार हंगामा करती रही। अस्पताल में पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन महिला को काबू करने में उसके भी पसीने छूट गए। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिला को शांत रहने के लिए समझाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से महिला को काबू किया गया। इस संबंध में अब तक किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है। 

Editor : Tejpratap