1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Dec 2025 04:26:18 PM IST
खेतों में मिला पग मार्क - फ़ोटो REPORTER
WEST CHAMPARAN: पश्चिमी चम्पारण जिले के रामनगर प्रखंड अंतर्गत गुदगुदी पंचायत में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रिहायशी इलाके के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना सामने आई। खेतों में तेंदुए के पग मार्क मिलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। लोग अपने घरों से निकलने में भी एहतियात बरत रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह खेतों की ओर जाने के दौरान तेंदुए के पग मार्क देखे गए, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिंउटाहा वन प्रक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और पग मार्क के आधार पर तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने में जुट गई। वन विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि तेंदुआ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल से भटककर रिहायशी इलाके की ओर पहुंच गया है।
वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे खेतों में अकेले न जाएं, बल्कि समूह में ही जाएं। खासकर उन लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है, जो मवेशियों के लिए चारा लाने खेतों की ओर जाते हैं।
गुदगुदी पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है। साथ ही ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट