1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Jan 2026 07:33:48 PM IST
उपद्रवियों ने लगाई घर में आग - फ़ोटो REPORTER
WEST CHAMPARAN: पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौलिया गांव में जमीन विवाद के दौरान प्रशासनिक टीम पर हुए हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला वाद संख्या 109/2025-26 से जुड़ा है, जिसमें मनोज जायसवाल और वंशराज राम के बीच करीब दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एलआरडीसी के आदेश पर प्रशासन की टीम शनिवार को जमीन की मापी के लिए दुबौलिया गांव पहुंची थी। मापी के दौरान एक पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया, जिससे कई अधिकारी और कर्मी घायल हो गए। इसी दौरान उपद्रवियों ने एक घर में आग भी लगा दी। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासनिक टीम को बिना मापी किए ही वापस लौटना पड़ा।
बताया जा रहा है कि इससे पहले 17 दिसंबर को भी इसी भूमि की मापी के लिए गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन तब स्थिति नियंत्रण में रही। इस बार हमला किए जाने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट