1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Jan 2025 04:15:01 PM IST
5 लोगों की मौत - फ़ोटो GOOGLE
desk: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां संदिग्ध स्थिति में पांच लोगों की मौत हो गयी है। परिजन शराब पीने से मौत की आशंका जता रहा है। घटना लौरिया के मठिया गांव की घटना जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतकों के परिजन शराब पीने की बात कह रहे हैं। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर कैंप कर रही है। लगातार एक के बाद एक पांच लोगों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि पुरानी बीमारी, डायरिया और ठंड से मौत हुई है। बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है।