1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sun, 06 Apr 2025 10:05:40 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Accident News: बगहा के रामनगर में सडक हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत मे यह घटना घटी है। घटना रामनगर लौरिया मुख्य मार्ग पर बैकुंठवा देवी स्थान के पास की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान धखराहा पंचायत के पचरूखीया गांव निवासी फुनी राम के 30 वर्षीय बेटे अजीत राम और उसके बेटे के रूप में हुई है।
वहीं अजीत राम की पत्नी और उनके बेटे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।