ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अगलगी की घटना में 27 घर जलकर राख, देखते ही देखते स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, देखिये पूरी लिस्ट.. बोधगया में 'बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र' की होगी स्थापना, 165.44 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत Gaya News :गया-गोह मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार वाहन के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत बागमती नदी में नहाने के दौरान 4 दोस्त डूबे, एक की मौत जमुई के बरहट थाने में गंभीरता से हो रहा DGP के आदेश पालन, थाने पर आने वाले हरेक व्यक्ति से लिया जा रहा डिटेल Summer Tips: तेज़ गर्मी में भी रहें ठंडे, सेहत से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी 7 अप्रैल से शुरू होगा टी सी एच एडुसर्व में सी-टेट और बीपीएससी टी आर ई 4.0 का नया बैच BJP के पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक के बीच हुआ विवाद, औरंगाबाद के धार्मिक कार्यक्रम में मंच पर भिड़े Raaj Kumar : जब राज कुमार ने एक शख्स को इतना पीटा कि हो गई उसकी मौत, रजा मुराद के खुलासे के बाद हैरान रह गए सिनेमाप्रेमी

मैट्रिक रिजल्ट के बाद बेतिया में दुखद घटना, फेल होने के बाद छात्रा ने उठा लिया बड़ा कदम

सबसे बड़ी बात है कि ऐसा करने से पहले उसने यह कभी नहीं सोचा कि जिन्दगी कितनी अनमोल होती है। इस तरह का कदम किसी को नहीं उठाना चाहिए। एग्जाम में पास और फेल तो लगा रहता है। आज फेल हो गये तो क्या हुआ कल जरूर पास होंगे। यह बात स्टूडेंट को समझनी चाहिए।

BIHAR

30-Mar-2025 09:54 PM

BETTIAH: 29 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 82.11 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। रिजल्ट के बाद बेतिया में एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि वो मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गयी थी जिसके बाद उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। बेगूसराय में भी एक छात्रा ने ऐसा ही कदम उठा लिया। 


सबसे बड़ी बात है कि ऐसा करने से पहले उसने यह कभी नहीं सोचा कि जिन्दगी कितनी अनमोल होती है। इस तरह का कदम किसी को नहीं उठाना चाहिए। एग्जाम में पास और फेल तो लगा रहता है। आज फेल हो गये तो क्या हुआ कल जरूर पास होंगे। यह बात स्टूडेंट को समझनी चाहिए। उनकी एक गलत कदम से उनके माता-पिता पर क्या गुजरती होगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। 


बेतिया में मैट्रिक परीक्षा फेल होने के बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव का है जहां के रहने वाले कन्हैया प्रसाद की बेटी मुस्कान ने घर में ही पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। इनरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा।


मिली जानकारी के अनुसार मुस्कान कुमारी हाई स्कूल पिड़ारी की छात्रा थी । शनिवार को  उसका मैट्रिक का रिजल्ट आया था जिसमें वह 149 नंबर लाई थी जिसके कारण वो फेल हो गयी। कम नम्बर आने से हताश होकर मुस्कान ने शनिवार की देर शाम घर के पीछे बने रूम में जान देने की नियत से पंखे में लटक गई । खोजने के दौरान घर के लोगों की जब नजर पड़ी । उसे उतार कर इलाज के लिए जीएमसीएच ले जाया गया। 


जीएमसीएच से डाॅक्टर उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। उसके बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो पुलिस जीएमसीएच के लिए रवाना हो गई ।  रास्ते में मृतका मुस्कान कुमारी के परिजन से संपर्क कर रास्ते में ही शव‌ को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की मां  ने आवेदन दिया है कि मैट्रिक में फेल होने के बाद  मुस्कान कुमारी ने आत्महत्या करने का कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


बेगूसराय में भी इसी तरह की घटना सामने आई है। जहां मैट्रिक परीक्षा में सेकंड आने से आहत छात्रा ने रिजल्ट जारी होते ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के आनंदपुर पारस गांव निवासी सिकंदर चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री निशी कुमारी इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी। 29 मार्च को मैट्रिक का परीक्षाफल जारी किया गया। मैट्रिक परीक्षाफल जारी होने के बाद निशि कुमारी ने अपना रिजल्ट देखा जिसमें उसे 284 अंक आया और वह सेकंड डिवीजन की जबकि उसे उम्मीद थी कि वह फर्स्ट डिवीजन और अच्छे अंक से पास करेगी। इससे आहत निशि कुमारी अपने कमरे में बंद हो गई और फांसी लगा ली। 


कुछ मिनट में ही परिजन जब दरवाजा बंद देखा तो दरवाजा तोड़कर नीशी कुमारी को फंदे से उतार कर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज दोपहर निशि कुमारी की मौत हो गई। अस्पताल के द्वारा निशि कुमारी की मौत की सूचना बेगूसराय नगर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर  अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।


 छात्रा के परिजनों ने बताया कि निशी कुमारी पढ़ने में काफी तेज तर्रार थी और उसे फर्स्ट डिवीजन से पास करने की उम्मीद थी लेकिन कल दोपहर जैसे रिजल्ट जारी हुआ और उसने अपना रिजल्ट देखा तो वह सेकंड डिवीजन की। इसी से वह डिप्रेशन में चली गई और घर के अंदर कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली और आज उसका इलाज के दौरान मौत हो गई । घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और रो-रोकर सभी का बुरा हाल है। 

बेतिया से संतोष और बेगूसराय से हरे राम की रिपोर्ट