1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 07:56:36 PM IST
बैटरी चोर की पिटाई का वीडियो वायरल - फ़ोटो सोशल मीडिया
BETTIAH: नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों पर बैटरी चोरी करने का आरोप लगाया है।
वीडियो शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई चौक का बताया जा रहा है। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों युवकों को पेड़ से बांधकर कुछ लोग पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि, घटना किस दिन की है और इसमें शामिल लोगों की पहचान क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक किसी वाहन की बैटरी चोरी के शक में पकड़े गए थे।
वीडियो के सामने आने के बाद शिकारपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।