1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 16 Jul 2025 12:53:15 PM IST
अस्पताल के बाहर का दृश्य - फ़ोटो रिपोर्टर
Road Accident: बेतिया से एक दुखद खबर आ रही है, जहां मनुआपुल थाना क्षेत्र में NH-727 पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मैकेनिक हरेंद्र पटेल की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार देर शाम बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र के बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग (NH-727) पर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के समीप यह घटना घटित हुई है। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार हरेंद्र पटेल (55 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लौरिया थाना क्षेत्र के मंगुरहा गांव निवासी और स्वर्गीय यमुना पटेल के पुत्र थे। वह पेशे से मैकेनिक थे और रोजाना की तरह बेतिया से काम खत्म कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
इस घटना की सूचना मिलते ही मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बेतिया भेजा है। इस हादसे में कार चालक को हल्की चोटें आईं हैं, इसलिए पुलिस ने इस शख्स का पहले प्राथमिक उपचार कराया और फिर इसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। इधर हरेंद्र की मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वाले रो रहे हैं और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
रिपोर्टर: संतोष कुमार, बेतिया