ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें

दो राज्यों में तेंदुए के आतंक से दहशत का माहौल, खेतों में काम ठप, रातभर जागकर मवेशियों की रखवाली कर रहे लोग

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे गांवों में तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। पंद्रह दिनों से लगातार तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेतों में काम ठप हो गया है, और लोग रातभर जागकर अपने मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं।

leopord

12-Feb-2025 10:00 AM

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पिपरासी प्रखंड के पिपरासी रेता और यूपी के खैरा टोला में पिछले पंद्रह दिनों से तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। ग्रामीण दहशत में हैं, खेतों में काम ठप है और लोग रात भर जागकर अपने मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए बिहार और यूपी दोनों राज्यों की वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं। जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और वन विभाग की टीम लगातार नजर रख रही है। 


पिपरासी रेता और खैरा टोला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तेंदुए की चहलकदमी ने किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है, लेकिन तेंदुए के डर से किसान अपने खेतों में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर रात किसी न किसी मवेशीखाने के पास तेंदुआ दिखाई दे रहा है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए लोगों ने आग जलाकर रखवाली शुरू कर दी है। बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।


बिहार और यूपी की वन विभाग की टीमों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए हैं। बिहार की टीम पिपरासी रेता और यूपी की टीम खैरा टोला में कैंप कर रही है।


रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि टाइगर ट्रैकर सर्वेद्र यादव की देखरेख में पिंजरा लगाया गया है। बीती रात तेंदुए को लुभाने के लिए पिंजरे में बकरी बांधी गई, लेकिन तेंदुए की कोई हरकत नहीं मिली। मंगलवार को भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी, ताकि तेंदुए को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा जा सके।


वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से तेंदुए को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण समूह में ही बाहर निकलें। तेंदुआ दिखने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दें। तेंदुए को भड़काने या चिढ़ाने की गलती न करें, वह हिंसक हो सकता है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए रात में निगरानी रखें।


तेंदुए के आतंक से परेशान ग्रामीण वन विभाग की ओर देख रहे हैं। हालांकि, अब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। क्या वन विभाग की कोशिशें रंग लाएगी? या फिर यह तेंदुआ और तबाही मचाएगा? यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। तब तक ग्रामीणों को हर पल सतर्क रहने की जरूरत है।