1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 16 Jan 2026 01:22:25 PM IST
- फ़ोटो self
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की शुरूआत हो गई है. हर बार की तरह इस बार भी चंपारण से यात्रा की शुरूआत की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण जिले में विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. सीएम नीतीश ने इस दौरान बड़ी घोषणा की.
सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाएंगे
चंपारण में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए जिला एवं प्रखंड के अस्पतालों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र बनाया जाएगा. राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा .मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति लाई जाएगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में महिलाओं के विकास और उनकी आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को शुरुआती तौर पर 10,000 रुपये दिए गए हैं, जिससे वे अपना छोटा व्यवसाय या स्वरोजगार शुरू कर सकें। अब इस योजना के अगले चरण में, महिलाओं को 2,00,000 रुपये दिए जाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना खासकर उन महिलाओं के लिए बनाई गई है, जो अपने परिवार और समाज में आर्थिक रूप से सशक्त बनना चाहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ₹2,00,000 केवल उन्हीं महिलाओं को दिए जाएंगे, जिन्होंने पहले प्राप्त ₹10,000 का सही तरीके से उपयोग किया है और अपने रोजगार को बढ़ाने में सफल रही हैं।