मोतिहारी में युवकों ने पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

मोतिहारी के बरियारपुर पानी टोला में 15 फीट लंबा अजगर मिला। ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा, जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Sep 2025 04:32:31 PM IST

बिहार

अजगर मिलने से हड़कंप - फ़ोटो सोशल मीडिया

EAST CHAMPARAN: मोतिहारी के छतौनी थाना इलाके के बरियारपुर स्थित पानी टोला में 15 फीट लंबा अजगर मिलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ा गया और उसे वन विभाग को सौंप दिया। 


वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए अजगर को अपने साथ ले गये और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। अजगर मिलने की सूचना से इलाके में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्थानीय युवकों ने 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ा। जिसे लेकर वो काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। 


युवकों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने साथ ले जाकर जंगल में छोड़ दिये। इतने लंबे अजगर को देखकर गांववाले भी हैरान रह गये। 


गांववालों का कहना था कि उन्होंने इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा है। लोग उत्साहित होकर इसकी तस्वीरें और वीडियो भी बनाते रहे। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत सूचना दें और खुद से जोखिम न उठाएं।