BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान Bihar News: मवेशी के लिए चारा लेने जा रहे ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत; पलटी नाव तो गई जान; मातम का माहौल Vande Bharat Express : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत; जानिए क्या थी वजह Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 12 Jun 2025 06:25:04 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संजय सरावगी की अध्यक्षता में आज पश्चिम चंपारण समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस दौरान उन्होंने जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही से निश्चित समयावधि में विभागीय प्रावधान एवं नियमों के अनुरूप निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, दाखिल-खारिज, लगान वसूली, ई-मापी, अभियान बसेरा-2, सरकारी भूमि का म्यूटेशन, जन शिकायत सहित कई अन्य कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने तथा विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप लंबित आवेदनों का नियमानुकूल अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित कार्यों की नियमित रूप से उच्चस्तर पर समीक्षा की जा रही है। जनता के लिए हम सभी काम कर रहे हैं। जनता को बेवजह परेशान नहीं करें। लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता (राजस्व) को लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु नियमित रूप से समीक्षा करने तथा अपेक्षित सुधार एवं प्रगति लाने को कहा।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को अनावश्यक एवं अकारण रूप से आवेदन को रिजेक्ट एवं रिवर्ट नहीं करने को कहा। इसके लिए आवेदक को वांछित कागजात की विधिवत सूचना देने तथा आवेदन रिजेक्ट करने से पूर्व आवेदक से समन्वय करने को कहा। साथ ही हल्का अथवा राजस्व कर्मचारी संबंधित आवेदक से बात करें तथा उनके आवेदन में जो भी कमी हो उसे बता कर आवेदन को सही करायें। इससे रिजेक्शन में भी कमी आएगी और आवेदनों का निष्पादन भी जल्द होगा।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से रिव्यू करें। साथ ही उनके लॉगिन पर लंबित मामलों के निष्पादन हेतु कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि अंचलाधिकारी मोबाईल फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं एवं कार्यालय में बैठते नहीं है, ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि सभी अंचलाधिकारी अपने मोबाईल फोन को हमेशा ऑन रखेंगे तथा लोगों से बात करेंगे। इसके साथ ही कार्यालय अवधि में समय का निर्धारण कर आमलोगों से जरूर मिलें, उनकी बातों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुने और नियमानुकूल कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि विभाग में सभी कार्य ऑनलाइन है और किसी के भी किसी भी कार्य की तत्काल समीक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना डेटा सुधार लें। एक माह बाद फिर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि अंचल में कार्यरत हल्का एवं राजस्व कर्मचारी के बीच कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करें तथा फील्ड विजिट कर उनके कार्यों का औचक निरीक्षण करें।
इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत 575 सुयोग्य श्रेणी के लोगों को पर्चा दिया गया। बैठक में सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गोपाल मीणा, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, बेबी कुमारी सहित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।