ब्रेकिंग न्यूज़

बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में गांजा की बड़ी खेप बरामद, लाखों रुपये कैश के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को दिनदहाड़े मारी गोली Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को दिनदहाड़े मारी गोली PATNA: फुलवारीशरीफ में बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ का निःशुल्क विधिक सहायता शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ Bihar Bhumi: CO दफ्तर की कार्यप्रणाली के लिए DCLR जवाबदेह, रैयतों को बड़ी राहत...म्यूटेशन अपील में सिर्फ 'डिजिटली साइन' पेपर होगा मान्य...सर्टिफाइड कॉपी प्रथा पर स्थाई रोक

बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत

बोलेरो और बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय अमित भगत की मौत हो गई। बहन की शादी से एक दिन पहले हुए हादसे से घर की खुशियाँ मातम में बदल गईं। घायल पवन इलाजरत है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 05:49:43 PM IST

बिहार

शादी की खुशियां मातम में बदलीं - फ़ोटो REPORTER

BETTIAH: बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा चौक के पास शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। ब्लोरो और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में सेनवरिया गांव वार्ड नंबर 3 निवासी 18 वर्षीय अमित कुमार भगत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार पड़ोसी पवन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक का इलाज मझौलिया पीएचसी में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


बताया जाता है कि अमित की बहन अंतिमा कुमारी की शादी शनिवार यानी 29 नवंबर को होनी थी। बेतिया के चरगाहां से बारात आने वाली थी। शुक्रवार को घर में कथा, हनुमान आराधना और मटकोर की तैयारी चल रही थी। जहां कल गीत-संगीत और खुशियां गूंजनी थीं, वहीं आज चीख-पुकार और मातम पसरा हुआ है। चार बहनों और तीन भाइयों में सबसे छोटे अमित के असमय निधन ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मां मंतूरा देवी और पिता योगेंद्र भगत का रो-रोकर बुरा हाल है।


परिजनों के मुताबिक, दोनों युवक अपनी बहन के घर बगहा कपड़े लेने जा रहे थे। जैसे ही वे धोकराहा चौक के पास मोड़ पर पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार ब्लोरो ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।


घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ब्लोरो वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस भीषण हादसे ने पूरे गांव और आसपास के इलाके को गमगीन कर दिया है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट