Bollywood News: सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला शख्स धराया, जांच के बाद सामने आई हैरान करने वाली बातें IPL 2025: चोट के चलते बाहर हुआ पंजाब किंग्स का यह दिग्गज खिलाड़ी, बढ़ी प्रीति जिंटा की मुश्किलें 113th Anniversary of Titanic Ship: आज ही के दिन 113 साल पहले डूब गया था टाइटैनिक, कैसे डूबा कभी न डूबने वाला जहाज? जानिए.. हादसे की पूरी कहानी Bihar Police: वर्दी में पुलिस कर्मियों ने बनाई फ़िल्मी रील तो थानेदार ने किया बचाव, दवाब बढ़ने के बाद अब होगी कार्रवाई Bihar News: सड़क दुर्घटना में JDU नेता सहित 2 की मौत, कई घायल Bihar News: कंडोम बांटने में टॉप पर बिहार का यह जिला मगर परिवार नियोजन में फिसड्डी, नसबंदी मामले में इस जिले ने मारी बाजी Patna News: चेन्नई और कोलकाता से बेहतर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे BIHAR CRIME : दादा-परदादा की जमीन के लिए बेटे ने करवा दी पिता की हत्या,इस तरह से सच आया सामने MS Dhoni: 43 की उम्र में माही ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विश्व में अब तक कोई न कर पाया था यह कारनामा Bihar Ias Transfer-Posting: मोतिहारी में सहायक समाहर्ता बनीं 2024 बैच की यंग IAS प्रिया रानी के बारे में जानें...
13-Apr-2025 08:42 PM
MOTIHARI: मोतिहारी के कल्याणपुर से आरजेडी विधायक मनोज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तेजस्वी के विधायक पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने और डिवाइडर तोड़ने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है। NHAI के पदाधिकारी ने कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य पर केस दर्ज कराया है। कोटवा थाने के दीपाऊ में बने डिवाइडर तोड़ने और प्रशासन के लोगों के साथ बहस करने का आरोप तेजस्वी के विधायक पर लगाया है.
दरअसल मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपउ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बने अवैध कट को बंद करने का कार्य शनिवार को प्रशासन द्वारा किया जा रहा था. तभी इसी दौरान स्थानीय राजद विधायक मनोज कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और बंद किए जा चुके बैरियर को अपने हाथों से उखाड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरजेडी विधायक की दबंगई के सामने सभी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रह गये।
जानकारी के अनुसार, NH-27 पर कोटवा के दीपऊ गांव के पास एक अवैध कट बनाया गया था। यह कट लंबे समय से सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा था, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी थी। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने हाल ही में इस अवैध कट को बंद कर दिया था और स्टील के क्रैश डिवाइडर से ब्लॉक कर दिया था।
जैसे ही इसकी सूचना विधायक मनोज यादव को मिली, वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआत में प्रशासन की मौजूदगी के कारण समर्थक हिचकिचा रहे थे, लेकिन कुछ ही देर में विधायक खुद आगे बढ़े और कट के क्रैश डिवाइडर को जोर-जोर से हिलाने लगे और तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसके बाद समर्थकों ने पलक झपकते ही पूरे क्रैश डिवाइडर को धराशायी कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने विधायक और उनके समर्थकों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। इस संबंध में कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जैसा निर्देश मिलेगा, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।