1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 06 Jan 2026 02:21:40 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे. जिला परिवहन पदाधिकारी की कुर्सी पर रहने के दौरान उक्त अधिकारी पर अवैध वसूली कराने के आरोप लगे थे. जिलाधिकारी ने डीटीओ के खिलाफ सरकार से शिकायत की. इसके बाद अब विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है. हालांकि डीटीओ अब सेवानिवृत हो चुके हैं.
बाहरी व्यक्ति से अवैध वसूली कराने थे डीटीओ ?
मामला पश्चिम चंपारण से जुड़ा है. पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी ने तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी किशोर कुमार के खिलाफ 20 जून 2025 को आरोप पत्र गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा था. डीएम की रिपोर्ट में डीटीओ किशोर कुमार पर आरोप थे कि वे निजी व्यक्ति के माध्यम से अवैध वसूली कराते हैं. अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से बाहर रहते हैं. वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हैं.
तिरहुत कमिश्नर को बनाया गया संचालन पदाधिकारी
जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोप पत्र गठित किया और आरोपी डीटीओ से 30 जुलाई को बचाव अभिकथन की मांग की. डीटीओ किशोर कुमार ने जो जवाब दिया, उससे विभाग संतुष्ट नहीं हुआ. इसके बाद किशोर कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया है. तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोपी तत्कालीन डीटीओ जो वर्तमान में सेवानिवृत हो चुके हैं, उनसे कहा गया है कि आप संचालन पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखें.