NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 10:15:23 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं, जब खुद पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा? पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव से सामने आया है, जहां पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में धनहा थाना के एसआई प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस एक आपराधिक मामले में वांछित आरोपी की तलाश में दहवा गांव स्थित रुस्तम अंसारी के घर पहुंची थी। इस कार्रवाई में यूपी पुलिस का सहयोग करने धनहा थाना के एसआई प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, करीब एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया। हमलावरों में शामिल अधिकांश लोग स्थानीय पशु तस्कर बताए जा रहे हैं।
हमले के दौरान स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि यूपी पुलिस को भी वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा। दूसरी ओर, एसआई प्रमोद कुमार पर हमला इतना गंभीर था कि उन्हें मौके से तुरंत मधुबनी पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हमले के समय पशु तस्कर लाठी-डंडे और अन्य हथियारों से लैस थे, और उन्होंने न सिर्फ पुलिस को खदेड़ दिया, बल्कि दारोगा की रिवॉल्वर भी लूट ली।
घटना की सूचना मिलते ही धनहा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार और पुलिस निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है और बताया गया है कि हमले के लिए एक नया मामला दर्ज किया जा रहा है।
बेतिया पुलिस ने यूपी पुलिस से भी हमलावरों और संबंधित आपराधिक कांड की विस्तृत जानकारी मांगी है ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जा सके। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने पुष्टि की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह घटना एक बार फिर बिहार में पुलिस की सुरक्षा, अपराधियों के हौसले और कानून व्यवस्था की स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। जब वर्दीधारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद करना कितना मुनासिब है – यह विचारणीय विषय है।