NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 10:20:04 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के बगहा स्थित तिरुपति शुगर मिल में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में यूपी के मेरठ निवासी 40 वर्षीय मजदूर रेहान की मौत हो गई। वह मिल में मशीन रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था जब संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब रेहान बॉयलर पर खड़े होकर मशीन की मरम्मत कर रहा था।
बताया जा रहा है कि गिरने के बाद उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। लेकिन जीएमसीएच ले जाने के दौरान, अस्पताल गेट पर ही रेहान ने दम तोड़ दिया। डॉ. ने बताया कि गिरने के दौरान रेहान के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे इंटरनल ब्लीडिंग हो गई और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
शुगर मिल के प्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल मिल प्रबंधन द्वारा सीधे कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा था। रेहान एक ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत था, और मशीन रिपेयरिंग का जिम्मा उसी पर था। रेहान के साढ़ू और साथी मजदूर समर अली ने बताया कि रेहान की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसके तीन छोटी बेटियाँ हैं।
वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। समर अली ने यह भी बताया कि रेहान मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था, जो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कठिन परिश्रम करता था।
इस हादसे ने शुगर मिलों में ठेकेदारी प्रथा और श्रमिक सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनास्थल पर प्राथमिक सुरक्षा उपायों की अनुपस्थिति भी चिंता का विषय बन रही है। हादसे के समय रेहान ने सेफ्टी बेल्ट या अन्य कोई सुरक्षा उपकरण पहना था या नहीं, इसकी भी जांच होनी बाकी है।
हादसे के बाद मजदूर यूनियन और स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, आश्रित को नौकरी तथा ठेकेदार और मिल प्रबंधन पर लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग की है। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।