1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 Jan 2026 02:59:19 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बेतिया के नरकटियागंज नगर के कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो जाने से मंगलवार को आक्रोश फैल गया। मृतका की पहचान चतुर्भुजवा गांव निवासी छोटू कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी अस्पताल के सामने शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और अस्पताल संचालक सह डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।
परिजनों का आरोप है कि 2 जनवरी को प्रियंका देवी को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सिजेरियन ऑपरेशन के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बीते 4 जनवरी को उसकी तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक डॉ. सद्दाम हुसैन ने उसे बेतिया के नारायण अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से हालत गंभीर होने पर परिजन उसे गोरखपुर के गोरक्ष अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के चाचा हरेंद्र साह ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई और यहां तक कि किडनी निकालने तक का शक जताया। परिजनों ने अस्पताल की ओर से जारी उस सूचना को भी फाड़ दिया, जिसमें 5 से 8 जनवरी तक चिकित्सक के अस्पताल में अनुपस्थित रहने की बात कही गई थी। परिजनों ने अस्पताल संचालक की गिरफ्तारी और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया