Bihar News: प्याज की बोरी में हो रही थी अंग्रेजी शराब की तस्करी, तस्कर फरार; पुलिस छापेमारी में जुटी

Bihar News: बेतिया के धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान प्याज की बोरी में छिपाई गई 47 लीटर अंग्रेजी शराब और बाइक जब्त की है। तस्कर फरार, पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Aug 2025 09:59:58 AM IST

Bihar News

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: बगहा जिला के धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी की साजिश का पर्दाफाश किया है। धनहा-रतवल पुल के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने प्याज की बोरी में छिपाकर ले जाई जा रही 47 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही, शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।


जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यूपी की ओर से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाइक की तलाशी लेने पर प्याज की बोरी में छिपाई गई 47 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 


धनहा थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त शराब और बाइक के आधार पर फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


रिपोर्टर: संतोष कुमार