ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल

Bihar News: बेतिया में 1 साल के बच्चे ने किया चौंकाने वाला कारनामा, कोबरा को काटा; सांप की हो गई मौत

Bihar News: बिहार के बेतिया में एक साल के बच्चे ने जहरीले कोबरा को दांत से काटकर मार डाला। घटना के बाद बच्चा बेहोश हुआ, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। आम लोग ही नहीं बल्कि विशेषज्ञ भी इस चमत्कारी घटना से हैरान हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Jul 2025 09:13:34 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के बेतिया यानि पश्चिम चंपारण जिले से एक चौंकाने वाली और अविश्वसनीय घटना सामने आई है। एक साल के बच्चे ने खतरनाक कोबरा सांप को ही काट लिया. बच्चे के काटने के बाद सांप की ही मौत हो गई है. जबकि बच्चा सही सलामत है.


बेतिया के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम बच्चे ने ऐसा काम कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने अपने घर में घुसे एक जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कुछ घंटे बाद बच्चा बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अच्छी खबर ये है कि अब उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।


खिलौना समझ कोबरा को काटा

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक लगभग दो फीट लंबा कोबरा सांप घर में घुस आया। घर के दूसरे सदस्य अपने काम में व्यस्त थे और बच्चे की देखभाल उसकी दादी मातेश्वरी देवी कर रही थीं।


बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते सांप के पास पहुंच गया। कोबरा सांप को शायद उसने कोई रबर का खिलौना समझ लिया और खेल-खेल में उसे पकड़कर अपने मुंह में डाल लिया। इसी दौरान उसने सांप को इतनी जोर से दांत से काटा कि सांप के शरीर के दो टुकड़े हो गए और वहीं उसकी मौत हो गई।


बच्चा भी बेहोश हुआ 

सांप के मरने के कुछ घंटों बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घबराए परिजन तुरंत उसे मझौलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बेतिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया।


GMCH के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे की जांच की गई और राहत की बात यह है कि उसके शरीर में सांप के जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए। डॉक्टरों के अनुसार, संभव है कि सांप ने बच्चे को नहीं काटा हो या फिर उसने काटने से पहले ही दम तोड़ दिया हो। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।


गांव के लोग हैरान

इस घटना के बाद ये खबर उस  गांव में ही नहीं बल्कि आस पास के पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग न केवल इस घटना को चमत्कारी मान रहे हैं, बल्कि बच्चे की हिम्मत और किस्मत पर भी हैरान भी हैं। जहां जहरीले कोबरा को देखकर आम आदमी कांप उठता है, वहीं इस नन्हे बालक ने उसे दांत से काटकर मार डाला.


कुछ ग्रामीणों ने इसे "देवी कृपा" बताया है , तो कुछ इसे "भगवान की लीला" बता रहे हैं। वहीं, डॉक्टर्स  का कहना है कि यह मामला भले ही असाधारण लगे, लेकिन ये संभव है कि कोबरा ने बच्चे को काटा ही नहीं हो, जिससे जहर का असर नहीं हुआ।