BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Jul 2025 09:13:34 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के बेतिया यानि पश्चिम चंपारण जिले से एक चौंकाने वाली और अविश्वसनीय घटना सामने आई है। एक साल के बच्चे ने खतरनाक कोबरा सांप को ही काट लिया. बच्चे के काटने के बाद सांप की ही मौत हो गई है. जबकि बच्चा सही सलामत है.
बेतिया के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम बच्चे ने ऐसा काम कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने अपने घर में घुसे एक जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कुछ घंटे बाद बच्चा बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अच्छी खबर ये है कि अब उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।
खिलौना समझ कोबरा को काटा
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक लगभग दो फीट लंबा कोबरा सांप घर में घुस आया। घर के दूसरे सदस्य अपने काम में व्यस्त थे और बच्चे की देखभाल उसकी दादी मातेश्वरी देवी कर रही थीं।
बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते सांप के पास पहुंच गया। कोबरा सांप को शायद उसने कोई रबर का खिलौना समझ लिया और खेल-खेल में उसे पकड़कर अपने मुंह में डाल लिया। इसी दौरान उसने सांप को इतनी जोर से दांत से काटा कि सांप के शरीर के दो टुकड़े हो गए और वहीं उसकी मौत हो गई।
बच्चा भी बेहोश हुआ
सांप के मरने के कुछ घंटों बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घबराए परिजन तुरंत उसे मझौलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बेतिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया।
GMCH के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे की जांच की गई और राहत की बात यह है कि उसके शरीर में सांप के जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए। डॉक्टरों के अनुसार, संभव है कि सांप ने बच्चे को नहीं काटा हो या फिर उसने काटने से पहले ही दम तोड़ दिया हो। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
गांव के लोग हैरान
इस घटना के बाद ये खबर उस गांव में ही नहीं बल्कि आस पास के पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग न केवल इस घटना को चमत्कारी मान रहे हैं, बल्कि बच्चे की हिम्मत और किस्मत पर भी हैरान भी हैं। जहां जहरीले कोबरा को देखकर आम आदमी कांप उठता है, वहीं इस नन्हे बालक ने उसे दांत से काटकर मार डाला.
कुछ ग्रामीणों ने इसे "देवी कृपा" बताया है , तो कुछ इसे "भगवान की लीला" बता रहे हैं। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि यह मामला भले ही असाधारण लगे, लेकिन ये संभव है कि कोबरा ने बच्चे को काटा ही नहीं हो, जिससे जहर का असर नहीं हुआ।