ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

Bihar Transport: एक ठेकेदार से 1.20 लाख की मासिक वसूली, महिला MVI ने कबूला- ऑडियो में आवाज उन्हीं की है, रिश्वत रैकेट के पर्दाफाश के बाद कह रहींं– मुझे...

बेतिया में महिला मोटरयान निरीक्षक पूजा कुमारी पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। वायरल ऑडियो में हर महीने 1.20 लाख की उगाही की बात सामने आई है। डीटीओ के आवेदन पर नगर थाने में केस दर्ज, आरोपी ने आवाज अपनी होने की बात कबूली

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 04 Jul 2025 12:06:28 PM IST

बिहार महिला MVI रिश्वत, बिहार परिवहन घोटाला, MVI पूजा कुमारी ऑडियो, बेतिया रिश्वत मामला, बिहार ट्रांसपोर्ट रिश्वत, डीटीओ ललन प्रसाद, बिहार करप्शन न्यूज़, एमवीआई रिश्वत केस 2025, वाहन जांच रिश्वत बिहार

- फ़ोटो Google

Bihar Transport: परिवहन विभाग में महिला मोटरयान निरीक्षक (MVI) की रिश्वतखोरी वाला ऑडियो काफी चर्चा में है. जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने दो एमवीआई व अन्य कर्मियों-दलालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. खास बात यह है कि महिला एमवीआई फोन पर रिश्वत की मांग रही थी. जांच में आरोपी महिला मोटरयान निरीक्षक ने स्वीकार किया है कि ऑडियो में आवाज उनकी ही है, लेकिन फंसाने के लिए जानबूझ कर यह खेल किया गया है. 

हर महीने एमवीआई-परिवहन कर्मियों को 1.20 लाख रू मिलता था

पश्चिम चंपारण बेतिया के जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने 2 जुलाई 2025 को नगर थाने में फोन पर पैसा मांगने वाले महिला मोटरयान निरीक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. थाना में दिए आवेदन  में डीटीओ ललन प्रसाद ने लिखा है कि आरोपी मोटर यान निरीक्षक पूजा कुमारी से जब कार्यालय में पूछा गया तो उन्होंने मौखिक रूप से स्वीकार किया, ऑडियो में आवाज उन्हीं की है. हालांकि उन्होंने कहा कि फंसाने के उद्देश्य से ऑडिय़ो रिकार्ड किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने केस दर्ज करने के लिए दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वायरल ऑडियो में जिस पुरूष की आवाज है, उसने बताया है कि गाड़ी का ठेकेदार हर महीने 1.20 लाख रू एमवीआई और परिवहन कर्मियों को देता था. डीटीओ ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि इसमें एमवीआई पूजा कुमारी का पैसा लेन देन का स्पष्ट प्रमाण है. ऐसे में इनके व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जाय. डीटीओ के आवेदन के बाद बेतिया के नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

 महिला एमवीआई और दलाल के बीच बातचीत

एक शख्स ने किसी दलाल को फोन करता है. फोन कर वह मोबाइल महिला एमवीआई को थमा देता है. महिला मोटरयान निरीक्षक बोलती है, हेलो... दूसरे तरफ से जवाब आता है, हां बोलिए, बोला जाय. इसके बाद मैडम चालू हो जाती हैं. कहती हैं....मैं बोल रहीं की रामनगर वाला, किसी को नहीं मिला है, एमवीआई को तो नहीं मिला है. दो माह का अब तक नहीं मिला है. राजीव जी (दलाल) अब कर नहीं रहे हैं, वो तो बेचारे जेल में हैं. हम दो महीने से वेट कर रहे हैं. अभी तक आया नहीं है. अब कितना वेट करें, आज से गाड़ी पकड़ना चाह रहे हैं. अब लास्ट हो गया है. अभी तक अता-पता नहीं है. ऐसे नहीं चलेगा. आज सुबह 10 बजे तक लास्ट है, शाम से फाइन करना शुरू कर देंगे. हम सोचे कि एक बार बता देते हैं. फोन पर दूसरे तरफ वाला शख्स कहता है कि साहेब का नाम क्या है..जवाब आता है, पूजा....मैडम। रिश्वतखोरी में लिप्त रहने का ऑडियो सामने आने के बाद बेतिया के जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के दो मोटरयान निरीक्षकों (MVI) के अलावे डीटीओ कार्यालय के लिपिक व दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही परिवहन विभाग से निलंबन की सिफारिश की गई है.

तीन सदस्यीय कमेटी ने की जांच

जिला पदाधिकारी बेतिया धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी. त्रि-सदस्यीय कमिटि के द्वारा जांच के बाद वायरल ऑडियो में दर्ज अवैध लेन-देन की बात को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतिवेदित किया गया. जांच में पूजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं डीटीओ कार्यालय के अन्य कर्मियों की संलिप्तता प्रतिवेदित की गई। 

डीएम के आदेश पर हरकत में डीटीओ

इसके बाद जिलाधिकारी ने रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, को वायरल ऑडियो एवं जांच दल के प्रतिवेदन में अंकित सभी लोगों के विरूद्ध नाम सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.साथ ही सरकारी पदाधिकारी/कर्मियों के विरूद्ध निलंबन की अनुशंसा के साथ प्रपत्र-क गठित करने का भी आदेश दिया गया है।

नगर थाने में दो एमवीआई के खिलाफ केस दर्ज

जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने पुजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, संतोष दास, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया (प्रतिनियुक्त परिवहन विभाग) संजय राव, तत्कालीन लिपिक, जिला परिवहन कार्यालय सम्प्रति भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, बगहा एवं इस प्रकरण में संलिप्त बिचौलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी प्रकार की पुष्ट और साक्ष्य आधारित शिकायत मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।