1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Dec 2025 12:26:46 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बेतिया शहर के सागरपोखरा में शुक्रवार को एक युवक के डूबने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सागरपोखरा के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
युवक की पहचान मोहम्मद शमशुल मियां के बेटे शहद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहद अचानक सागरपोखरा में कूद गया। पास के दुकानदारों और वहां मौजूद कुछ बच्चों ने उसे पानी में कूदते हुए देखा और तुरंत इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तत्काल खोज अभियान शुरू किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF की टीम को भी सूचना दी गई है। प्रशासन द्वारा लगातार सागरपोखरा में युवक की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। फिलहाल समाचार युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और प्रशासन द्वारा खोज कार्य जारी है।
रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया