बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार

डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में की गई छापेमारी में शंकर शर्मा और उनके बेटे अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कट्टा, बंदूक, पिस्टल के हिस्से और हथियार बनाने के 31 उपकरण बरामद किए। मामला आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Nov 2025 07:03:38 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

BETTIAH: बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) विवेक दीप के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा देवराज गांव में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैऔर बड़ी मात्रा में हथियार और निर्माण उपकरण जब्त किया है।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकर शर्मा और अजय शर्मा अपने घर में अवैध रूप से देशी पिस्तौल और कट्टा बनाकर बेचने का काम करता हैं। सूचना की पुष्टि के बाद डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में सदर, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा, लौरिया, गोवर्धना थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई (DIU) की संयुक्त टीम बनाई गई। 03 नवंबर की देर रात की गई इस संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने शंकर शर्मा (पिता स्व. बिंदेश्वरी शर्मा) और अजय शर्मा (पिता शंकर शर्मा) को गिरफ्तार किया।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक एकनाली बंदूक, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, पाँच जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, एक खोखा, एक पिस्टल मैगजीन सहित पिस्टल के कई हिस्से (जैसे हथौड़ी, ट्रिगर, बैरल, स्प्रिंग गाइड आदि) बरामद किए। साथ ही, हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले 31 उपकरणों का पूरा सेट भी मिला, जिनमें रेती, हथौड़ी, ड्रिल, गेज, फ्लायर, स्क्रूड्राइवर और क्लिनिंग रॉड जैसी वस्तुएँ शामिल थीं। 


पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लौरिया थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और हथियार निर्माण के उपकरण बाहर से मंगाए जाते थे। इस कार्रवाई को जिले में अवैध हथियार कारोबार पर बड़ी सफलता माना जा रहा है।