Bihar News: जंगल सफारी के दौरान अचानक सड़क पर आ गया भालू, सैलानियों को दिखा रोमांचक नज़ारा

Bihar News: पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मांगूरहा जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को भालू का रोमांचक नज़ारा देखने को मिला। भालू ने सड़क किनारे चंचल हरकतें कीं और फिर जंगल की ओर चला गया।

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Mon, 29 Dec 2025 02:26:08 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व अंतर्गत मांगूरहा जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को एक अनोखा और रोमांचक नज़ारा देखने को मिला। सफारी के दौरान अचानक एक भालू जंगल से निकलकर सड़क के किनारे आ गया और सफारी वाहन के पास चंचल अंदाज़ में मस्ती करता नजर आया। 


भालू ने बिना किसी आक्रामकता के कभी इधर-उधर घूमकर तो कभी खड़े होकर हरकतें कीं, जिसे देखकर वाहन में सवार सैलानी बेहद उत्साहित हो गए। इस दुर्लभ और खूबसूरत दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया। कुछ देर तक भालू सैलानियों के सामने ही घूमता रहा, जिसके बाद वह वापस जंगल की ओर चला गया। 


वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भालू अपने स्वाभाविक व्यवहार में था और उससे किसी प्रकार का खतरा नहीं था। साथ ही उन्होंने सैलानियों से अपील की कि जंगल सफारी के दौरान शांति बनाए रखें, वाहन से बाहर न उतरें और वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाकर ही प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें।