1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Aug 2025 04:27:36 PM IST
शव की पहचान में जुटी पुलिस - फ़ोटो REPORTER
BETTIAH: बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी, गोपालगंज रोड के पास सोमवार को एक गड्ढे में अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। लोग यह आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर यहां फेंक दिया गया है।
शव से उठ रही थी तेज दुर्गंध
शव काफी हद तक सड़-गल चुका था और उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे घटनास्थल पर खड़ा रहना मुश्किल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।
हत्या की आशंका, पहचान नहीं
ग्रामीणों का मानना है कि शव लगभग 4–5 दिन पुराना है। पानी और गर्मी के कारण शव बुरी तरह फूल चुका था और चेहरा पहचानना मुश्किल था। कपड़ों और हालातों को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
शव फेंकने की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना नहीं आई थी, जिससे संभावना है कि मृतक किसी अन्य क्षेत्र का हो और शव यहां लाकर फेंका गया हो।
जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है और लापता लोगों की सूची खंगाली जा रही है। इसके अलावा, क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ का भी सिलसिला जारी है।
इलाके में डर का माहौल
घटना के बाद श्रीराम कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोग इस रहस्यमय घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
बेतिया से संतोष की रिपोर्ट