1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 10:15:33 PM IST
शराब तस्करी का अनोखा तरीका - फ़ोटो REPORTER
BETTIAH: बेतिया के कुमारबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 648 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। यह शराब एक पिकअप वैन में उत्तर प्रदेश से बेतिया लाई जा रही थी। तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया था। इसे केले के बीच में छुपाकर ले जाया जा रहा था।
पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रात करीब 2 बजे इलाके में गश्त और वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को एक उजली पिकअप वैन संदिग्ध हाल में दिखी। जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो अंदर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 648 लीटर पाई गई।
पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद यह खेप उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही थी। इस बरामदगी को कुमारबाग पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट