बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, घर से दवा लेने निकली थी

बिहार के बगहा में दर्दनाक हादसा हुआ। औसनी हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 12 Nov 2025 04:11:00 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

BAGHA:  बगहा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटखाली थाना क्षेत्र के औसनी हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दवा लाने के लिए वो घर से निकली थी। तभी यह हादसा हो गया। 


मृतका की पहचान औसनी गांव निवासी शोभा देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शोभा देवी दवा लेने के लिए घर से निकली थीं। रास्ते में जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक एक अज्ञात ट्रेन वहां से गुजरी और वह उसकी चपेट में आ गईं। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पटखाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि शोभा देवी घर की जरूरी दवा लेने बाजार गई थीं, लेकिन यह हादसा उनके परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।