Bagaha railway gate attack : रेलवे गेट पर हमला, गेटमैन को पीटकर किया बेहोश; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन

Bagaha railway gate attack : बगहा के पटखौली स्थित सूरजपुरा रेलवे ढाला LC-53 पर रात्रि ड्यूटी के दौरान गेटमैन पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया। नशे में धुत लोगों ने मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया, पुलिस जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Jan 2026 11:39:48 AM IST

Bagaha railway gate attack : रेलवे गेट पर हमला, गेटमैन को पीटकर किया बेहोश; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन

- फ़ोटो

Bagaha railway gate attack : बगहा (पश्चिम चंपारण) जिले के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुरा स्थित रेलवे ढाला संख्या LC-53 पर गुरूवार देर रात असामाजिक तत्वों ने रात्रि ड्यूटी में तैनात गेटमैन पर जानलेवा हमला कर दिया। नशे में धुत करीब एक दर्जन लोगों ने जबरन रेलवे गेट खुलवाने का दबाव बनाया और नियमों के अनुसार मना करने पर गेटमैन की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल गेटमैन को मारपीट के बाद बेहोश हालत में छोड़ दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरजपुरा रेलवे ढाला LC-53 पर रात्रि ड्यूटी के दौरान गेटमैन भीम कुमार गुप्ता ने रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रेन आवागमन को देखते हुए गेट बंद रखा था। इसी दौरान देर रात कुछ युवक नशे की हालत में वहां पहुंचे और गेट तुरंत खोलने का दबाव बनाने लगे। गेटमैन ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि ट्रेन की आवाजाही के कारण गेट खोलना खतरनाक हो सकता है और यह नियमों के विरुद्ध है। इतना सुनते ही हमलावर उग्र हो गए और गाली-गलौज करते हुए गेटमैन पर टूट पड़े।


आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों और हाथ-मुक्कों से गेटमैन की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। देर रात तक गेटमैन के अचेत पड़े रहने की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने रेलवे प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी।


सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और पटखौली थाना की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल गेटमैन को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, गेटमैन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उसे कुछ समय तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।


घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में एसएस संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि रेलवे कर्मी पर हमला अत्यंत गंभीर अपराध है। दोषियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमलावर नशे में थे और जबरन नियम तोड़कर गेट खुलवाना चाहते थे।


इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में रोष और भय का माहौल है। रेलवे यूनियनों ने गेटमैन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और रेलवे कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि अक्सर रात के समय गेटमैन को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से ऐसे हादसे हो जाते हैं।


स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इलाके में नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्ती नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे ढालों पर रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए।


फिलहाल पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और रेलवे कर्मचारियों का मनोबल बना रहे।