1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Jun 2025 10:27:03 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
BAGAHA: बगहा अनुमंडल के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरबारी ठोकर के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चे गंडक नदी में डूब गए। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। बच्चों की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ NDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रशासनिक स्तर पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर कुछ बच्चे सेमरबारी ठोकर के पास नदी की ओर गए थे। इसी दौरान नहाने या खेलने के क्रम में चार बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। वहां मौजूद अन्य बच्चों ने जब उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक वे पानी में समा चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ। धन्हा और भितहा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय नाविकों व गोताखोरों की मदद से खोज शुरू की। अब NDRF की टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है। नदी किनारे सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं, वहीं बच्चों के परिजन रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं।
घटना के बाद से सेमरबारी गांव में चीख-पुकार मची है। हर घर का माहौल गमगीन है। परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से तेज़ी से खोजबीन करने की अपील कर रहे हैं। बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद खेलने निकले थे, लेकिन घर लौटे ही नहीं।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे बच्चों को अकेले न जाने दें। यह इलाका अक्सर बारिश और मानसून में तेज़ जलधारा और गहराई के कारण खतरनाक बन जाता है। नदी में नहाने और खेलने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।