ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर

बेतिया राज की जमीन पर प्रशासन का एक्शन, केके पाठक ने दिए सख्त निर्देश

राजस्व परिषद के अध्यक्ष KK पाठक ने बेतिया राज की जमीन पर किये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया। अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हजारी पशु मेला ग्राउंड को आधुनिक टाउनशिप में बदला जाएगा।

BIHAR

11-Mar-2025 06:07 PM

BETTIAH RAJ: बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक मंगलवार को बेतिया पहुंचे और जिले के अभिलेखागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का सख्त आदेश दिया, जिससे अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।


बेतिया राज की ऐतिहासिक संपत्तियों का जीर्णोद्धार

निरीक्षण के दौरान केके पाठक हजारी, गोनौली, अमवामन और राजदेवड़ी भी पहुंचे। उन्होंने बेतिया राज के रानी निवास और कचहरी के जीर्णोद्धार का आदेश दिया, जिसमें लगभग ₹1.36 करोड़ खर्च होने की संभावना है।


अवैध कब्जे पर प्रशासन का डंडा

केके पाठक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बेतिया राज की भूमि पर अवैध कब्जे को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और इस भूमि का सरकारी योजनाओं में उपयोग करने का आदेश दिया।


1326 एकड़ भूमि का हुआ पुनर्खोज

निरीक्षण के दौरान 1326 एकड़ अतिरिक्त भूमि का पता चला, जो अभिलेखागार की खोज में सामने आई है। जल्द ही प्रशासन इस जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने की कार्रवाई कर सकता है।


बेतिया राज की भूमि पर बनेगा आधुनिक टाउनशिप

सूत्रों के अनुसार, सरकार हजारी पशु मेला ग्राउंड को एक आधुनिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। इसमें स्कूल, कॉलेज और खेल मैदान जैसे बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। बेतिया राज की जमीन अब बिहार सरकार के अधीन आ चुकी है, और प्रशासन इसे जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है।


बिहार के बेतिया पहुंचे राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक ने मंगलवार को बेतिया में अतिक्रमित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हजारी पशु मेला ग्राउंड को आधुनिक टाउनशिप में बदला जाएगा।निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। नई योजना से बेतिया और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होगी। इस टाउनशिप में शैक्षणिक संस्थान और खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 


स्थानीय लोगों को इन सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। वही राजस्व परिषद अध्यक्ष के बातों को सुनकर जिले वासियों मे खुशी की लहर है। राजस्व परिषद अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बेतिया राज की जमीन पर कोई अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन जल्द ही इस भूमि को खाली कराएगा। इसके बाद यहां विकास कार्य शुरू होंगे। अगर जो लोग भूमि को अतिक्रमण किए हैं वे खुद अतिक्रमण हटा लें नहीं तो जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट