Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 06:44:16 PM IST
दुर्घटना के बाद घटनास्थल का दृश्य - फ़ोटो reporter
Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां, एक हाई स्पीड बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण 2 युवक की मौत हो गई है. जबकि 1 युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा. यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्कूल के समीप की है.
ये तीनों दोस्त हाई स्पीड बाइक केटीएम से जा रहे थे. बाइक की गति बहुत ज्यादा होने की वजह से वह अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधा जाकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के कारण मौके पर ही एक दोस्त की जान चली गई, जबकि 1 दोस्त को इलाज के दौरान अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं तीसरे दोस्त की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. इसके बाद फिर इस भीषण दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवकों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ एक और की जान चली गई. इस बारे में बात करते हुए पंचायत समिति प्रतिनिधि गौरीशंकर ने बताया कि हाई स्पीड बाइक से लड़के बाघी चौक से अपने घर की तरफ आ रहे थे. तभी अचानक से बैलेंस बिगड़ने से पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई, जिसके कारण दो युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है.
मृतक युवकों की पहचान धर्मेंद्र सहनी के पुत्र गुड्डू कुमार और मुकेश साहनी के पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान लाल सहनी के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गाँव में मातम का माहौल है, जबकि पीड़ित परिवारों के हाल तो ऐसे हैं जिसके बारे में शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
राजन कुमार की रिपोर्ट