1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 06 Jan 2026 05:45:13 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: मुज़फ़्फ़रपुर में ज़िला प्रशासन ने बोचहा प्रखंड सरफ़ुद्दीनपुर बाज़ार में अवैध मकान, दुकान पर लगातार दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया। अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान में BDO और CO के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। लगातर दूसरे दिन बीच बाजार बुलडोजर चलने से अफरा-तफरी मची रही।
कार्रवाई में अवैध निर्माणों को बुलडोज़र की मदद से ढहाया गया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को भी चेतावनी दी जा रही थी कि सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ी करे। गाड़ी खड़ी करने से सड़क जाम होती है और उससे जाम की समस्या होती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के ख़िलाफ़ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, इसका उद्देश्य सड़कों को साफ़ करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है।
पूरे मामले को लेकर बोचहा सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया की बोचहा सरफुद्दीन बाजार में बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। लोगों को माइकिंग कर पहले ही बता दिया गया था कि जिनका भी मकान- दुकान अवैध है वह जल्द से जल्द खाली कर दें नहीं तो प्रशासन का पीला पंजा चलाया जाएगा। फिर भी लोग नहीं माने तो बुलडोजर एक्शन चलाया गया है। लोगों को अलर्ट किया गया है कि आगे से ऐसी गलती नहीं करें।