1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 May 2025 03:41:25 PM IST
Katihar News - फ़ोटो google
बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद शराब की तस्करी जारी है। इसी कड़ी में कटिहार जिले में उत्पाद विभाग ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है, जिसमें 6 महिला तस्करों को विदेशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं बेहद अनोखे और चालाक तरीके से शराब को अपने शरीर में छिपाकर ला रही थीं।
बताया जाता है कि लाभा स्टेशन के पास छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने 6 महिलाओं को पकड़ा है। जांच के दौरान पाया गया कि महिलाएं पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लेकर बिहार में दाखिल हो रही थीं। उन्होंने शरीर के विभिन्न हिस्सों पर प्लास्टिक टेप की मदद से विदेशी शराब की बोतलें छिपा रखी थीं, ताकि किसी को शक न हो और आसानी से जांच से बचा जा सके।
पकड़ी गई सभी महिलाएं कटिहार जिले के कोरियापट्टी इलाके की रहने वाली हैं। उत्पाद विभाग की टीम ने इन महिलाओं के पास से कुल 38 लीटर विदेशी शराब और 21 लीटर बीयर बरामद किया है। यह मामला यह दर्शाता है कि शराब तस्करी में अब महिलाएं भी बड़ी भूमिका निभा रही हैं, जो कानून से बचने के लिए नई-नई तरकीबें आजमा रही हैं।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तस्करों के ऐसे नए-नए तरीकों को पकड़ने के लिए सतर्कता और निगरानी और भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट