कटिहार के फलका अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप, डीएम का पैर पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगा युवक, लगाई न्याय की गुहार

कटिहार के फलका अंचल में जमीन विवाद से परेशान युवक डीएम के पैर पकड़कर फूट-फूटकर रो पड़ा। डीएसएलआर आदेश के बावजूद न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी पर गंभीर सवाल उठे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 05:25:24 PM IST

बिहार

नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला - फ़ोटो REPORTER

KATIHAR: कटिहार जिले में तैनात अंचलाधिकारियों के कथित काले कारनामों की सूची लगातार लंबी होती जा रही है। ताज़ा मामला फलका अंचल से सामने आया है, जहाँ के अंचलाधिकारी पर डीएसएलआर के स्पष्ट आदेश के बावजूद एक जमीन मालिक को लगातार परेशान करने का आरोप लगा है।


बताया जा रहा है कि डीएसएलआर से आदेश मिलने के बाद भी जमीन से जुड़े मामले में पीड़ित को न्याय नहीं मिला। बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद जब कोई समाधान नहीं निकला तब पीड़ित जमीन मालिक ने अंतिम उम्मीद के तौर पर जिला प्रशासन का दरवाज़ा खटखटाया।


इसी दौरान नव पदस्थापित जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी जब फलका अंचल कार्यालय पहुंचे तब पीड़ित उनके पैर में जा गिरा। डीएम साहब का पैर पकड़कर वह फूट-फूटकर रोने लगा और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि सर मेरे साथ न्याय कीजिए नहीं तो आत्महत्या कर लूंगा। पीड़ित जमीन मालिक भावुक हो गया और न्याय की आस में जिलाधिकारी के कदमों में गिरकर अपनी व्यथा सुनाने लगा। इस दृश्य ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को भी झकझोर कर रख दिया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने पूरे प्रकरण की जांच का भरोसा दिलाया है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल इस मामले के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन पीड़ित को कब तक न्याय दिलाता है और आरोपों के घेरे में आए अंचलाधिकारी पर क्या कार्रवाई होती है।

कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट