1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 10:07:36 PM IST
शव की नहीं हुई पहचान - फ़ोटो सोशल मीडिया
KATIHAR: कटिहार बरौनी रेलखंड के कुर्सेला रेलवे स्टेशन अंतर्गत मजदिया ढाला पर एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, ढाला पार करने के दौरान एक अज्ञात वृद्ध 2519 डाउन ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वृद्ध रेलवे फाटक पार कर रहे थे तभी अचानक ट्रेन आ गई और वह समय पर हट नहीं सके। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि वह मजदिया गांव से कुरसेला बाजार की ओर जा रहे थे।