कटिहार आएंगी केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण!, DM-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कटिहार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के संभावित आगमन को देखते हुए डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों ने विस्तृत समीक्षा की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Sep 2025 09:51:03 PM IST

बिहार

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - फ़ोटो सोशल मीडिया

KATIHAR: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के संभावित कटिहार आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


अधिकारियों ने बीएमपी-07 हेलीपैड और हसनगंज थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की चूक न हो। प्रशासन के इस सक्रिय कदम से स्थानीय स्तर पर तैयारियों में तेजी आ गई है और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

कटिहार से नीतीश की रिपोर्ट