1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Aug 2025 04:38:06 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
KATIHAR: कटिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी वारदात टल गई। कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोंदवारा में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और औजार के साथ गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किये। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जहां अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन अपराध के मंसूबे पूरे होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद जाहिद आलम, दीपक कुमार, छोटू, सूरज सिंह उर्फ भान सिंह, राहुल उर्फ रौशन कुमार, सन्तू पासवान और मिथलेश कुमार उर्फ मिथलेश सोनार के रूप में हुई है। पुलिस अब इन अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है ताकि उनके पुराने आपराधिक कारनामों की भी पूरी जानकारी मिल सके।
डीएसपी रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गोंदवारा इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को मौके से धर दबोचा।
पुलिस इन सभी आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है, ताकि इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की पूरी जानकारी जुटाई जा सके। यह कार्रवाई कटिहार पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि समय रहते इन अपराधियों को पकड़कर एक संभावित बड़ी डकैती को रोका जा सका।