1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Oct 2025 03:18:42 PM IST
अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER
KATIHAR: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश के विधायक और बरारी से जेडीयू प्रत्याशी विजय सिंह को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान नंबर एक शख्स ने विजय सिंह की मोबाइल पर कॉल किया और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा जब विजय सिंह ने कॉलर का नाम पूछा तो धमकी देने लगा कि अबकी बार तुम चुनाव नहीं लड़ पाओगे, हम तुम्हारी जिन्दगी खत्म कर दें। तुम्हे जान से मार डालेंगे।
जिसके बाद जान से मारने वाले शख्स ने मोबाइल काट दिया। जान से मारने की धमकी मिलने की बात विजय सिंह ने पुलिस को बतायी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बिना कोई विलंब किये मोबाइल नंबर को ट्रे किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया। बरारी थाने के थानेदार ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट किय गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस की टेक्निकल टीम कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।
वही जेडीयू विधायक विजय सिंह का कहना है कि यह धमकी लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। अपने नेता को जान से मारने की धमकी मिलने से जेडीयू कार्यकर्ता ग़ुस्से में हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जेडीयू नेताओं का कहना है कि हार का डर देखकर अब विपक्ष डराने-धमकाने की राजनीति पर उतर आए हैं। लोकतंत्र में इस तरह की बातें शोभा नहीं देती है।
चुनाव का फैसला जनता लेती है। जनता ही तय करती है कि किसके हाथों में सत्ता की चाबी दी जाए। हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता दोबारा जंगलराज आने नहीं देगी। जेडीयू विधायक को जान से मारने की धमकी मिलने से सियासी सरगर्मियां बढ़ गयी है। विजय सिंह को धमकी दिये जाने से जेडीयू कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वो पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।