ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई

BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा

BPSC PT Exam: कटिहार में 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। 13 सितंबर को 40 केंद्रों पर 14,292 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सीसीटीवी, जैमर, सुरक्षा बल और कदाचार रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 11 Sep 2025 07:41:55 PM IST

BPSC PT Exam

- फ़ोटो Reporter

BPSC PT Exam: आगामी 13 सितंबर 2025 को होने वाली एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।


बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कदाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 14,292 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें कटिहार अनुमंडल के अंतर्गत 36 और मनिहारी अनुमंडल के अंतर्गत 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


परीक्षार्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। अभ्यर्थियों को पहचान हेतु फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेज़र जैसी सामग्री परीक्षा केंद्र में सख्ती से प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व यानी 11:00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।


परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू रहेगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी लेंगी, जबकि पुरुष परीक्षार्थियों की जांच पुरुष कर्मियों द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।


जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी एवं केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - नीतीश कुमार, कटिहार