ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

Bihar News: वाह नेता जी वाह! कीचड़ और जलजामव देख जनता के कांधे पर चढ़े कांग्रेस सांसद, बाढ़ का ले रहे थे जायजा

Bihar News: कटिहार में बाढ़ और कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद तारिक अनवर का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे कीचड़ से बचने के लिए एक युवक के कंधे पर सवार नजर आए। बिहार चुनाव से पहले यह घटना राजनीतिक बहस का विषय बन गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 08:50:15 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: गजबे है बिहार के सांसद महोदय... बिहार में इन दिनों विधानसभा के चुनाव का विगूल बज रहा है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी सेकने में लगी है। राज्य के अलग-अलग विधानसभा चुनाव में सांसद अपनी भागिदारी स्थापित करने के जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से है, जहां रविवार को सांसद तारिक अनवर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बरारी व मनिहारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त और कटावग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने गए। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सांसद महोदय ने पानी-कीचड़ देखकर एक युवक के कंधे पर चढ़ गए। 


दरअसल, सांसद तारिक अनवर के इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गंगा के जलस्तर में गिरावट होने के साथ ही कटिहार के धुरियाही पंचायत में कटाव तेज हो गया है। कटाव के बारे में ग्रामीणों से सूचना मिलने पर रविवार को सांसद तारिक अनवर धुरियाही पहुंचे, यहां शिवनगर और सोनाखाल का जायजा लेते समय जब कटाव स्थल के समीप पहुंचे, तो रास्ते में कीचड़ और पानी दिखा। 


इसके बाद स्थानीय लोगों के कंधों पर चढ़कर सांसद तारिक अनवर ने कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। कंधों पर बैठ कटाव क्षेत्र का जायजा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सांसद एक व्यक्ति के कंधे पर बैठे हुए हैं। वहीं, व्यक्ति सांसद को पहले कीचड़ और फिर पानी से भरे रास्ते से लेकर जा रहे हैं। साथ ही कुछ लोग सांसद को पकड़े हुए हैं ताकि सांसद नीचे न गिर जाएं।


इस मामले में सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटाव क्षेत्र का जायजा लेने के लिए गये थे। रास्ते में कीचड़ और पानी आ गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि कंधे पर उठाकर कटाव स्थल तक ले जायेंगे। स्थानीय लोगों के अनुरोध को वह अस्वीकार नहीं कर सके और लोगों के कहने पर कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। 


धुरियाही पंचायत में बाढ़ पूर्व भी कटाव हुआ था। बाढ़ का पानी अभी गांव से पूरी तरह नहीं निकला है। मगर सोनाखाल के समीप पानी घटते ही कटाव तेज हो गया है। अब लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह कौन सा निरीक्षण है कि जनता के कंधे पर चढ़कर हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पूष्टी फस्ट बिहार झारखंड नहीं करता है।