बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद

जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया। तलाशी में आलू के बोरों के बीच छिपाई गई 664.45 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से वाहन चालक मंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Oct 2025 07:24:42 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

KATIHAR: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस, सब्जी, फल में शराब छिपाकर लाया जाता है। ट्रक में तहखाना बनाकर उसमें शराब रखकर तस्करी करते पहले भी पकड़े गये हैं। इस बार आलू के बोरों के बीच पिकअप में छिपाकर शराब ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने दबोचा है    


बलिया बेलौन थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक तस्कर को 664.45 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, 05 अक्टूबर 2025 को थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मिनापुर फुटानी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली गई।


तलाशी में पुलिस को पिकअप से 664.45 लीटर विदेशी शराब और बड़ी मात्रा में आलू बरामद हुए। मौके से वाहन चालक मंटू मंडल, पिता स्व. सुरेश मंडल, साकिन कुर्सेला बस्ती, थाना कुर्सेला, जिला कटिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वाहन और बरामद सामान को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने विदेशी शराब: 664.45 लीटर, वाहन: एक पिकअप और आलू का बोरा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।