Bihar News: हैदराबाद से दरभंगा जा रही इंडिगो की फ्लाइट पहुंच गई गयाजी, यात्रियों में मचा हड़कंप

Bihar News: हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E537 को अचानक गयाजी एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। कारण स्पष्ट नहीं है, यात्रियों में असमंजस और चिंता का माहौल रहा। बाद में फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 29 Sep 2025 05:22:34 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E537 को अचानक गयाजी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया, जिससे विमान में सवार यात्रियों और दरभंगा एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, लेकिन उसे रास्ते से ही मोड़कर 2:05 बजे गया एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।


गया एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई और जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लाइट ने फिर से उड़ान भरी। आखिरकार यह विमान शाम 4:02 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचा और यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस डायवर्जन के पीछे के कारण की अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। 


इंडिगो की ओर से भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फ्लाइट के डायवर्ट होने की सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। जिन यात्रियों ने दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, उन्हें यह आशंका होने लगी थी कि शायद फ्लाइट रद्द हो गई है।


बता दें कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से दरभंगा के लिए कई फ्लाइट्स का संचालन होता है। कई बार खराब मौसम, तकनीकी खराबी, या अन्य कारणों से फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट किया जाता है, जिससे यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ती है।