ब्रेकिंग न्यूज़

सीवान में एक हफ्ते में दूसरी बड़ी लूट: ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूटे, हथियार लहराते भागे अपराधी Bihar News: बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इस दिन सम्मानित करेगी सरकार Bihar News: बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इस दिन सम्मानित करेगी सरकार दरभंगा के एक दवा दुकान में 7 लाख की चोरी, पुलिस की गश्ती पर सवाल Bihar Crime News: दहेज में एक लाख नहीं देने पर महिला की हत्या, पति और ससुराल वालों पर आरोप Bihar Teacher News: रडार पर बिहार के दो जिलों के 250 से अधिक शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब Bihar Teacher News: रडार पर बिहार के दो जिलों के 250 से अधिक शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब पटना में सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को और किया जाएगा मजबूत, 3357 CCTV के बाद अब फिर लगेंगे 650 कैमरा Bihar News: बिहार में अब फल और सब्जियों की बर्बादी रोकेगी सरकार, समस्या के समाधान में खर्च किए जाएंगे ₹करोड़ो BIHAR NEWS : पटना में इस जगह खूब हुई पत्थरबाजी और जमकर चला लाठी-डंडा झगड़ा, जानिए क्या रही वजह

दरभंगा के एक दवा दुकान में 7 लाख की चोरी, पुलिस की गश्ती पर सवाल

दरभंगा के लहेरियासराय स्थित सिंह फार्मेसी में हुई चोरी की घटना में 1 लाख कैश और 6 लाख की दवाइयां चोर ले उड़े। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 05:29:06 PM IST

बिहार

चोरी की घटना CCTV में कैद - फ़ोटो REPORTER

DARBHANGA: जैसे-जैसे ठंड और शीतलहर बढ़ रही है, वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। दरभंगा में एक दवा दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। मेडिकल शॉप में घुसकर काउंटर में रखे एक लाख कैश और 6 लाख की दवाईयां चोरी कर ली। चोरों को तीसरी नजर का भी खौफ नहीं दिखा। सीसीटीवी लगे दवा की दुकान में घुसकर चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दिया और पुलिस को चुनौती देने का काम किया।


चोरी की इस भीषण घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती नहीं रहने के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही है। घटना लहेरियासराय थाना से चंद दूरी पर स्थित सिंह फार्मेसी की है जहां बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। दुकान की मालकिन वीणा सिंह का कहना है कि सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो अंदर का दृश्य देखकर वे हैरान रह गईं। दुकान का ताला टूटा हुआ था और कैश काउंटर से 1 लाख रुपये नगद, जबकि स्टोर रूम से करीब 6 लाख रुपये की दवाइयाँ गायब थीं।


CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियाँ साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि वारदात सुनियोजित तरीके से की गई थी।


पीड़िता ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मेडिकल शॉप की मालकिन वीणा सिंह का कहना है कि थाने से कुछ ही दूरी पर इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पुलिस गश्त सक्रिय रहती, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी।


पुलिस से कार्रवाई की मांग

वीणा सिंह ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने, आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और चोरी हुई नगदी एवं दवाइयों की बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।